उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद डाला. ट्रैक्टर बाइक सवार को कुचलते हुए फुटपाथ पर खड़ी कई गाड़ियों के ऊपर जा चढ़ी. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड की है जहां एक बाइक सवार सड़क पार करने के लिए जैसे ही मुड़ा ठीक उसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली वहां से गुजरी और अचानक अनियंत्रित होकर सीधी जाने की बजाए सड़क किनारे खड़े इन बाइक सवारों पर जा चढ़ी.
अनियंत्रित ट्रेक्टर एक बाइक सवार को कुचलते हुए उसके ऊपर से गुजर गया. इस घटना के बीड इलाके में अफरा तफरी मच गई. राहगीरों ने घायल बाइक सवार को बिना समय गवाए अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है हालांकि चालक मौके से फरार हो गया जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.