ताकतवर तूफान फ्लोरेंस कैटेगरी 4 का रूप अख्तियार कर सोमवार को 140 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। नेशनल हरिकेन सेंटर ने इस तूफान को काफी खतरनाक बताया है और पूर्वानुमान लगाया है कि यह इतना ताकतवर हो सकता है कि मंगलवार को कैटेगरी 5 तक पहुंच जाए। सेंटर की माने तो फ्लोरेंस मंगलवार और बुधवार को बरमूडा और बहामास से गुजरेगा।
संभावना जतायी गयी है कि गुरुवार को फ्लोरेंस अमेरिका के पूर्वी तट से टकरा सकता है। एहतियातन साउथ कैरोलिना सरकार ने 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के आदेश दिए हैं। तूफान के चलते 220 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। नॉर्थ कैरोलिना के मशहूर पर्यटक स्थल आउटर बैंक्स समेत कई स्थानों को खाली करा लिया गया है।
साउथ कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर के अनुसार, यह काफी ताकतवर तूफान है। हम कोई खतरा नहीं ले सकते। तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकालना स्वैच्छिक नहीं जरूरी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features