बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अजीबोगरीब शिकायत दर्ज करवाई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है और सोच रहा है कि कोई पति कैसे यह काम कर सकता है। बेंगलुरु के इंदिरानगर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका पति आए दिन कॉकरोच का डर दिखाकर उसके साथ सेक्स करता है। महिला का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि उसके पति का कई लड़कियों के साथ अफेयर है और यही वजह है कि वह उससे दूर रहना चाहती है। लेकिन, उसका पति अक्सर उसे डराने के लिए कभी कॉकरोच को उसके कपड़ों में डाल देता है तो कभी बेड पर। महिला का आरोप है कि उसके पति को बेड में उसकी चीखें सुनने में मजा आता है।

भाजपा में शामिल होने की अटकलों का कुमार विश्वास ने ऐसे उड़ाया मजाक
कॉलेज के दिनों से है जान-पहचान
आरोपी पति एक टेक कंपनी में काम करता है और पीड़िता खुद भी किसी टेक कंपनी में काम करती है, लेकिन फिलहाल उसने अपने काम से ब्रेक ले रखा है। दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। पति ने पहले किसी और से शादी की, लेकिन जब वह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला तो वह पीड़िता के साथ शादी के बंधन में बंध गया। उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और इनके 2 बच्चे भी हैं।
यह की शिकायत
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा, ‘वह लगातार मुझे प्रताड़ित करता है। हमारे 2 बच्चे हैं और यही कारण है कि मैं अब तक उसके साथ हूं। जब मुझे पता चला कि उसके दूसरी लड़कियों के साथ संबंध हैं तो मैं उससे दूर रहने लगी और उससे कहा कि वह मुझे ना छूए। इसके बाद उसने कॉकरोच का इस्तेमाल किया और उनका डर दिखाकर मेरे साथ सेक्स करने लगा।’
सोशल मीडिया पर सरपट दौड़ पड़ी अखिलेश की साइकिल
बिस्तर में लाने के लिए दिखाता है कॉकरोच का डर
पुलिस ने इस केस को महिला परामर्श केंद्र को भेज दिया है जिसके बाद उन्होंने आरोपी पति को इस मामले में समन जारी किया है। इस केस की जांच कर रहीं वरिष्ठ परामर्शदाता बीएस सरस्वती ने कहा, ‘आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बीवी को प्रताड़ित किया और उसे अपने साथ बिस्तर में लाने के लिए कॉकरोच का डर दिखाया। पीड़िता को कॉकरोच फोबिया है और आरोपी ने उसी का फायदा उठाया। जब पीड़िता को उसके अफेयर के बारे में पता चला और उसने तलाक की मांग की तो आरोपी ने तलाक देने से भी इन्कार कर दिया। वह कई बार पीड़िता को डराने के लिए डिब्बे में कॉकरोच लाता है। फिलहाल दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features