कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका कोई जवाब नहीं होता. आपने भी कुछ सवाल ऐसे ज़रूर सुने होंगे जिसका जवाब ढूंढने में घंटों बीत गया होगा. लेकिन फिर भी उस सवाल का जवाब आपको मिल नहीं पाया होगा. क्योंकि आपने कभी उन सवालों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया होगा. आपने कभी उनके बारे में जानने की कोशिश नहीं करी होगी. ऐसे ही कुछ सवाल आज हम आपसे पूछने जा रहे हैं, जिसका जवाब शायद ही कुछ लोग दे पायें. लोगों को पहेलियां सोल्व करने का बहुत शौक होता है. वह घंटों इसे सोल्व करने में बिता देते हैं. वैसे देखा जाए तो पहेलियां सोल्व करने के अपने अलग फायदे होते हैं. पहला फायदा यह कि आपके दिमाग का एक्सरसाइज हो जाता है और दूसरा यह कि पहेलियां सोल्व करने से माइंड शार्प होता है. तो आईये ऐसी ही कुछ पहेलियां पूछकर आपका दिमाग जांचने की कोशिश करते हैं.
कॉलेज में आपने कई लड़कों के सवाल का जवाब दिया होगा. उन्होंने आपसे अलग-अलग तरह के सवाल पूछे होंगे. लेकिन आज हम आपसे जो सवाल पूछने जा रहे हैं, ऐसे सवाल शायद ही किसी ने पूछा होगा. क्योंकि ये सवाल ज़रा हटके हैं और हमें इस बात का यकीन है कि आप इन सवालों का जवाब नहीं दे पायेंगे. कॉलेज के छात्रों ने कुछ ऐसे मजेदार सवाल पूछे जिसको सुनकर किसी को हंसी आई तो किसी को गुस्सा. सवाल सुनकर कोई अपने सर खुजाने लगा तो कोई इधर-उधर देखने लगा. सबके अलग-अलग जवाबों ने लोगों को खूब हंसाया. तो आईये जानते हैं उन सवालों के बारे में. जवाब देखने से पहले एक बार आप भी सोचने की कोशिश ज़रूर करियेगा.
इन सवालों के जवाब दे कर दिखाएं तो जानें-
पहला सवाल-
जवाब: अंगिया
दूसरा सवाल-
जवाब: जुगनू
तीसरा सवाल-
जवाब: एक
चौथा सवाल-
जवाब: स्थायी खाता संख्या
पांचवा सवाल-
जवाब: प्लैटिनम को
छठा सवाल-
जवाब: कंठ लंगोटी
सातवां सवाल-
जवाब: अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक
आठवां सवाल-
जवाब: आवत जावत सूचक झंडा
नौवां सवाल-
जवाब: शुक्राणु
दसवां सवाल-
जवाब: लौह पथ गामिनी