आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत मोदी सरकार द्वारा कोयला खदानों की नीलामी के फैसले को गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) ने गुरुवार को ऐतिहासिक करार दिया। गृह मंत्री ने गुरुवार को बताया, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 41 कोयला खानों की नीलामी की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाई। इस ऐतिहासिक निर्णय से एनर्जी सेक्टर में कोयला उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और प्रतिस्पर्धा शुरू होगी जिससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा।’ मोदी सरकार के इस फैसले से 2.8 लाख से अधिक नौकरी के अवसर आएंगे जो 33,000 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता खुलेगा और राज्य सरकारों के लिए 20,000 करोड़ के वार्षिक रेवेन्यू उत्पन्न होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features