कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली, एक्टिव केस बढ़कर अब 67556 हुए
April 23, 2023
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं।
फिर बढ़े एक्टिव केस
कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन एक्टिव केस में बढ़ोतरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर अब 67,806 हो गए हैं। कल यानी 22 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 67,556 थी।
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव
बता दें कि 18 अप्रैल को कोरोना के 7,633 मामले सामने आए थे। 19 अप्रैल को ये बढ़कर 10,542 हो गए। 20 अप्रैल को भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ और संख्या 12,591 पहुंच गई। हालांकि, 21 अप्रैल को नए मामलों में कमी देखी गई, इस दिन नए मरीजों की संख्या 11,692 थी। 22 अप्रैल को देशभर में कुल 12,193 मामले सामने आए थे।