पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के देशप्रिय पार्क क्षेत्र में प्रिया सिनेमा में रविवार देर रात के शो के दौरान आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के कुछ समय पहले ही रात लगभग दस बजकर 15 मिनट पर ऑडिटोरियम में धुंआ भरने के बाद दर्शकों को जल्दी से बाहर निकाला गया.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. सूत्रों ने बताया कि सिनेमा हॉल के मालिक के परिवार के चार सदस्य और एक कर्मचारी छत पर फंस गये. दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला.
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सोवन चटर्जी और दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. चटर्जी ने बताया कि छत पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूत्रों ने शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					