ट्रेनों की रफ्तार तो काफी धीमी हो ही गई है, हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। इस वजह से यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं।
मंगलवार को भी रेलवे और विमानों पर कोहरे का व्यापक असर पड़ा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे कोहरे से ढका रहा।
हाड़ कापने वाली ठंड के बाद अब होने वाली है बारिश, जानें अपने प्रदेश का हाल
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात से मंगलवार तक 200 से अधिक विमान प्रभावित हुए। 124 विमान तो 15 मिनट से लेकर दो घंटे देरी से संचालित हुए।
इनमें दिल्ली से उड़ान भरने वाले 42 और दिल्ली आने वाले 82 विमान शामिल हैं। वहीं, पांच विमानों को निरस्त कर दिया गया।
मंगलवार को भी कृत्रिम दृश्यता में विमानों का संचालन किया गया। यही वजह है कि कुछ विमानों को रनवे पर उतरने के लिए हवा में चक्कर तो काटना पड़ा, लेकिन उन्हें अन्य एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट नहीं किया गया।
इसी तरह लो विजबिलिटी प्रोसीजर में 127 विमानों को संचालित किया गया।
“समुद्र के बीच बनेगी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा
अन्य दिनों के मुकाबले मंगलवार को सबसे ज्यादा ट्रेनें कोहरे की चपेट में आईं।
सुबह के वक्त जहां 58 ट्रेनें 2 घंटे से 25 घंटे तक लेट चल रही थीं, वहीं शाम को 30 ट्रेनें देरी से चलीं।
दिल्ली से 20 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित समय से चलाया गया। इस स्थिति में प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्री परेशान होते दिखे।
लेट चलने वाली प्रमुख ट्रेनें
महानंदा एक्सप्रेस 26 घंटे लेट चली, तो ऊंचाहार 13 घंटे, रीवा 12, पूर्वा 12, संपूर्ण क्रांति 12, अवध-असम एक्सप्रेस 8, कानपुर शताब्दी 9, गोमती एक्सप्रेस 4, गुवाहाटी राजधानी 5, शिव गंगा 9, रांची गरीब रथ 5, महाकौशल 4 और रांची गरीब रथ 5 घंटे देरी से चलीं।
परिवर्तित समय से चलने वाली ट्रेनें
कानपुर शताब्दी शाम 3:55 बजे की जगह देर रात 12:30 बजे रवाना हुई। महानंदा एक्सप्रेस शाम 6:40 की जगह देर रात 11:55 बजे, पूर्वा शाम 4:20 की जगह 7:10 बजे, चेन्नई दुरंतो शाम 3:50 की जगह 6:30 बजे, हावड़ा राजधानी शाम 5 बजे की जगह 7 बजे के लिए निर्धारित की गईं।