क्या आप जानते हैं ‘गुलाबी झील’ का सच, हैरान कर देंगी तस्वीरें

कहते हैं पानी का कोई रंग नहीं होता, लेकिन एक झील ऐसी भी है जिसका पानी गुलाबी रंग का है। ये झील दुनिया भर में अपने गुलाबी रंग की वजह से जानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस झील का पानी गुलाबी क्यों है। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं।क्या आप जानते हैं 'गुलाबी झील' का सच, हैरान कर देंगी तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया का हिलर लेक पूरी दुनिया में अपने गुलाबी पानी के लिए मशहूर है। ऑस्ट्रेलिया यूं तो अपने ग्रेट बैरियर रीफ के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है पर यहां की हिलर लेक धीरे-धीरे घुमक्कड़ों को अपनी ओर खींच रही है।  

यह झील बाकी झीलों के मुकाबले आकार में काफी छोटी है और इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर का है। झील चारों तरफ से पेपरबार्क और यूकेलिप्टस पेड़ों से घिरी हुई है। लेकिन लोग यहां इसके गुलाबी रंग को देखने पहुंचते हैं।ff_1479289526

इस लेक के गुलाबी रंग होने के पीछे एल्गी और बैक्टीरिया हैं। हालांकि एल्गी और बैक्टीरिया होने के बावजूद ये मानव और वन्य जीवन को किसी तरह की नुकसान नहीं पहुंचाता।

डेड सी की ही तरह हिलर लेक में भी नमक की मात्रा काफी ज्यादा है जो इसे एक सलाइन लेक बनाते हैं। ज्यादा नमक होने के बावजूद यह झील तैराकी के लिए एकदम सुरक्षित है।y_1479289668

कहा जाता है कि इस झील की मौजूदगी के रिकॉर्ड्स सबसे पहले ऑस्ट्रेलियननैविगेटर मैथ्यू फ्लिंडर्स के जर्नल्स में मिले थे। बस तभी से यह झील मशहूर हो गई।

 

 
 
 

 

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com