क्या आपको प्यार हो गया है: खुद हो टूटने से बचने के लिए ध्यान रखें ये ज़रूरी बातें #tosnews
प्यार का अहसास बहुत खूबसूरत होता है! शेक्सपियर तो कहते हैं, प्रेम आँखों से नहीं मन से होता है, इसीलिए कहते हैं प्रेम अंधा होता है! #SRK की रोमांटिक फिल्में देखकर युवा होते हमने भी तो रुमानियत को अंदर तक महसूस किया है। प्यार में हों या नहीं सब चाहते हैं कि उन्हें कोई टूटकर प्यार करे। लेकिन क्या सच में प्यार होने पर बैकग्राउंड में #SRK की तरह वायलिन बजने लगते हैं या कोई घुटनों पर एक दिन आपके सामने अंगूठी लेकर बैठ जाता है! #tosnews
पहचानें कैसे होता है प्यार और कैसे न टूटने दें खुद को प्यार में! #tosnews
पहले समझें क्या आपको सच में प्यार हो गया है- #tosnews
* क्या कोई एक ऐसा इंसान है जिससे आपको मिलना/बात करना बहुत अच्छा लगता है
*क्या आप उससे हर बात बताना चाहते हैं और आप दोनों की बातें कभी खत्म नहीं होतीं
*क्या उससे न मिल पाने या बात कर पाने पर आपको बहुत दुख होता है
*क्या आपको लगता है आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं
*उसके बारे में अकेले में सोचते हुए आप अकसर खो जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं
ऊपर लिखे points पर आपके अधिकतर जवाब अगर हाँ हैं तो हाँ जी, #SRK वाली फिल्मों वाला प्यार तो आपको हो गया है! इस अहसास को खूब गहरी वाली सांस खींचकर जिएं, लेकिन अब आती है बारी ये जानने की कि सामने वाले की क्या इक्छा है? #tosnews
*ये जानना बहुत ज़रूरी है कि क्या सामने वाला भी आपके लिए वही महसूस करता है या नहीं, क्या उसको भी आपसे इश्क़ है या नहीं
*सीधे, दोस्तों के ज़रिए, message के द्वारा आप उससे ज़रूर पूछ लें क्योंकि ये रिश्ता दो लोगों के बीच का है, अकेले का नहीं
*अगर सामने वाला आपको ‘न’ में जवाब दें तो इस बात को वहीं खत्म कर दें। न तो बुरा मानें , न इसे अपने ईगो से जोड़ें। हो सकता है आपके लिए कोई बहुत ही खूबसूरत साथी आपका कहीं इंतज़ार कर रहा हो!
*अगर सामने वाला व्यक्ति का जवाब ‘हाँ’ में हो तो खुश हो जाएं और अब समझें आगे का रास्ता- #tosnews
*अपने साथी से बहुत बदलने की उम्मीद न रखते हुए हमेशा याद रखें कि आपको उसके इस असली वाले स्वरूप से इश्क़ हुआ था!
*आप दोनों तय करें कि अपने इस खूबसूरत रिश्ते को आप किस मुकाम पर देखना चाहते हैं
*प्यार की पब्लिक अभिव्यक्ति में भी एकदूसरे की रज़ामंदी का ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी है
*फिल्म वाले #SRK के हर सीन आपकी वास्तविक ज़िंदगी में हों ये ज़रूरी नहीं है, तो सपनों और हक़ीक़त में संतुलन बना कर चलें
*आपका साथी एक व्यक्ति है और उसका भी अपना व्यक्तित्व, परिवार और अपनी दुनिया है। समय देकर एक दूसरे को समझें और एक दूसरे के सभी पहलुओं का ध्यान रखें
वैसे भी सामने वाला आपके प्यार में हो या नहीं, वो आपके साथ बंधे या नहीं, प्यार की feeling को जीना ही असल मज़ा है। आपको इश्क़ मुबारक!! #tosnews
Author: स्वाति श्रीवस्तव