माइग्रेन में सिर के एक ओर तेज दर्द उठता है. इस दर्द को बर्दाश्त कर पाना वाकई बहुत मुश्किल है. माइग्रेन का दर्द सिर के एक हिस्से में होता है इसलिए इसे आम बोलचाल में अधकपारी भी कहते हैं.
उल्टी आना, चक्कर आना और थकान महसूस होना माइग्रेन के प्रमुख लक्षण हैं. माइग्रेन होने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार ये टेंशन की वजह से हो जाता है और कई बार हमारी अस्त-व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते. खाने-पीने की इन चीजों से आप माइग्रेन की प्रॉब्लम को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं…
1. हरी पत्तेदार सब्जियां खाकर हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है. माइग्रेन के दर्द में मैग्नीशियम बहुत ही कारगर तरीके से काम करता है. अनाज, सी-फूड और गेंहूं में भी भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम होता है.
2. डाइट में जरूर शामिल करें दूध माइग्रेन में फैट फ्री दूध पीना बहुत फायदेमंद रहेगा. दूध में विटामिन B पाया जाता है. जो सेल्स को एनर्जी देने का काम करता है. कई बार ऐसा होता है कि दिमाग की नसें सुस्त पड़ जाती हैं और माइग्रेन का दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में में विटामिन B उन्हें एनर्जी देने का काम करता है, जब भी माइग्रेन पेन उठे तो ठंडा दूध पी लें.
3. कॉफी पीना भी है फायदेमंद जिस तरह नॉर्मल सिर दर्द में कॉफी और चाय पीना फायदेमंद है उसी तरह माइग्रेन में भी ये काफी मददगार है. माइग्रेन अटैक आने पर कॉफी पीने से राहत मिलेगी.
4. ब्रॉकली ब्रॉकली में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है. जिससे माइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है.
5. मछली खाना भी रहेगा फायदेमंद मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन E पाया जाता है. ये दोनों ही चीजें माइग्रेन के दर्द को कंट्रोल करने में मदद करती हैं.
6. रेड वाइन भी है बेहतर विकल्प वाइन और बीयर में टायरामाइन पाया जाता है जो माइग्रेन के दर्द को दूर करने में मदद करता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features