क्या किडनी स्टोन निकालने के सबसे अच्छा तरीका है बियर ?

स्‍टोन यानि की पथरी की समस्‍या आजकल बहुत ही आम हो गई है और  इसके मरीजों की संख्‍या भी  लगातार बढ़ती ही जा रही है। किडनी की पथरियां संकेंद्रित सघन खनिजों  के छोटे-छोटे कठोर जमाव होते हैं। ये पत्थर पीड़ित के मूत्रमार्ग में अटक जाते हैं और ये मध्यम से बहुत ज्यादा दर्द का कारण बन सकते हैं। बहुत से लोग इन किडनी के पत्थरों को घरेलू उपचारों से निकाल सकते हैं, पर बड़े पत्थरों को बाहर निकालने के लिए मरीज को पेशेवर मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

स्टोन हमारे शरीर में कहीं भी हो सकता है और स्‍टोन का दर्द इतना असहनीय होता है कि यह हर किसी को भी बेहाल कर देता है, और आमतौर पर  ऐसे में लोगों को बीयर पीने की सलाह दी जाती है जिससे किडनी स्टोन की समस्या लगभग दूर की जा सकती है |

लेकिन हमारे मन में हमेशा इस बात को लेकर दुविधा रहती है कि क्‍या सच में बीयर पीने से किडनी में मोजूद पथरी निकल जाती है और इससे आराम मिलता है। अगर आप भी इस दुविधा में फंसे है तो आज हम अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की क्या सच में बियर पीने से पथरी की समस्या दूर होती है या नहीं

किडनी स्टोन क्या है

चिकित्‍सकीय भाषा में इसे नेफ्रोलिथियासिस या यूरोलिथियासिस कहते हैं और इसे स्‍ट्रुवाइट भी कहा जाता है। गुर्दे की पथरी, अनुचित खुराक के कारण बनती है, जिसमें एनीमल प्रोटीन और हाई-सॉल्‍ट प्रमुख होते हैं।गुर्दे की पथरी का सबसे प्रमुख कारण होता है ऐसी दवाई की उच्‍च मात्रा लेना होता है जिसमें एंटएसिड सहित कैल्शियम की अधिकता होती है। अगर पथरी का आकार, मटर के दाने के बराबर होता है तो इसे निकालना आसान होता है लेकिन अगर इससे बड़ा हुआ तो, इसे निकालने में मुश्किल होती है |

स्‍टोन की समस्‍या पीड़ा देने के साथ-साथ और भी बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है। यह हमारे ही गलत खान-पान का नतीजा है। स्‍टोन होने का मुख्य कारण शरीर में अधिक मात्रा में कैल्शियम की मौजूदगी है। जब नमक एवं अन्य मिनरल एक दूसरे के संपर्क में आते है तो स्‍टोन का निर्माण होने लगता है, जिसे किडनी स्टोन कहा जाता है। यानी किडनी में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है।

बीयर से दूर करें किडनी स्टोन की समस्या

आमतौर पर देखा जाये तो पथरी को खत्म करने का कोई ट्रीटमेंट नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू उपचारों से छोटे साइज की पथरी को जरूर निकालाजा सकता है डॉक्टरों के अनुसार इसके लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन यदि स्टोन की साइज़ बड़ी हो जाती है तो फिर  बड़े साइज की पथरी को निकलने के लिए ऑपरेशन की ही सलाह दी जाती है।

कुछ अध्ययन के जरिये लोग यह भी दावा करते हैं की  इनिशियल स्टेज की पथरी को दूर करने के लिए नियमित मात्रा में बियर पीने से पथरी से निजात पाई जा सकती है। लेकिन क्‍या सच में ऐसा होता है? इस बात के शंका को दूर करने के लिए न्यूट्री हेल्थ की डॉक्‍टर शिखा शर्मा से बातचीत किया गया जिसके दौरान , उन्‍होंने बताया कि ”बीयर पीने से पथरी निकल जाती है। लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखे की जिस बीयर का सेवन आप पथरी निकलने के लिए करते हैं वो  बीयर जौ से बनी हुई होनी चाहिए और इसके सेवन से केवल छोटे साइज के स्‍टोन  ही निकाले जा सकते है।’

डॉक्‍टर शिखा शर्मा  का कहना है कि बीयर पीने से डाइयूरेसिस होता है। इससे यूरीन के स्राव में वृद्धि होती है। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और यूरीन के साथ पथरी बाहर आ जाती है। इसलिए नियमित मात्रा में इसका सेवन छोटी साइज की पथरी को निकालने के लिए फायदेमंद होता है।इसीलिए अब आप बिना कीस दुविधा के किडनी स्टोन से आजादी पाने के लिए बीयर का सेवन कर सकते हैं |

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com