आज के समय में लोग पंचांग देखकर दिन की शुरुआत करते हैं. इससे शुभ एवं अशुभ मुहूर्त का ज्ञान होता है. अब आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 19 नवम्बर का पंचांग.

19 नवम्बर का पंचांग-
आज की तिथि-
पंचमी- 21:59 तक
आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 06:47
सूर्यास्त का समय : 17:26
चंद्रोदय का समय: 10:59
चंद्रास्त का समय : 21:30
हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत:
2076
चन्द्रमास:
कार्तिक– अमान्त
कार्तिक – पूर्णिमान्त
नक्षत्र :
पूर्व आषाढ़- 09:39 तक
आज का करण :
बव– 10:31 तक
बालव – 21:59 तक
आज का योग:
शूल- 09:59 तक
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त 11:45 – 12:28 बजे तक रहेगा.
अमृत काल 03:03, नवंबर 20- 04:38, नवंबर 20 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त – दुर्मुहूर्त10:20 – 11:03, 14:35 – 15:18 बजे तक रहेगा.
वर्ज्य मुहूर्त 17:33 – 19:08 बजे तक.
राहुकाल 13:26 – 14:46 बजे तक रहेगा.
गुलिक काल 09:27 – 10:47 बजे तक रहेगा.
यमगण्ड 06:47 – 08:07 बजे तक रहेगा.
आज का वार : गुरुवार
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features