रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर के लिए अपने जियो के एप्प MyJio एप्प में एक अन्य फीचर्स का समावेश किया गया है. इन फीचर्स के चलते My Vouchers है. यूजर के रिचार्ज जैसे काम बेहद आसानी से कर पायेगे. इसके चलते कंपनी एप्प को यूजर फ्रेंडली बनाने लिए लगातार अलग-अलग कदम उठा रही है.
जानिए इस खास कार ने जीता है दुनिया की सबसे खूबसूरत कार होने का खिताब
अभी अभी: भारत में 5 जून को लॉन्च होगा OnePlus 5, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन..
My Voucher फीचर में जाकर यूजर डाटा पैक खरीद सकते है. इसके अलावा अपने नंबर पर कितने रिचार्ज और कब कराया गया. इस बारे में जानकारी प्राप्त कर पायेगे. एप्प की मदद से किसी अन्य नंबर पर रिचार्ज भी किया जा सकता है. उसकी भी डिटेल भी मौजूद होगी. कुल मिलाकर यूजर के डाटा पैक रिचार्ज, ट्रांसफर और हिस्ट्री जैसे फायदे यूजर उठा पायेगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features