संसद भवन की तरह गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला आया है। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के लिए बने वीआईपी एंक्लोजर में एक फौजी चाकू लेकर घुस गया। इससे दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी फौजी को तुरंत पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी फौजी से दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और खुफिया विभाग ने संयुक्त रूप से पूछताछ की गई थी। देर शाम तक आरोपी फौजी से पूछताछ की जा रही थी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्तव्य पथ पर वीआईपी की बैठकों के लिए बनाए गए एंक्लोजर में एक फौजी मंगलवार दोपहर को संदिग्ध हालात में बैठा हुआ था। दिल्ली पुलिस अधिकारियों की उस पर नजर पड़ी तो आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर फौजी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया। हालांकि देर शाम तक चल रही संयुक्त रूप से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि फौजी किसी गलत उद्देश्य से चाकू नहीं लेकर आया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला की देखरेख में पुलिसकर्मी हमेशा चुस्त रहते हैं। पुलिस उपायुक्त खुद गश्त करते हैं। इसी का नतीजा है कि फौजी को तुरंत पकड़ लिया गया। फौजी की जगह कोई और संदिग्ध हो सकता था। इससे पहले वहां काम रही कंपनी का एक कर्मचारी अपना वायरलैस सैट कर्तव्य पथ पर भूल गया था। इससे भी दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features