उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगा नगर में स्थित एक मजार के द्वार के ऊपर बीते रविवार को धार्मिक झंडा लहराने के मुख्य आरोपी मनेंद्र सिंह को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को इस घटना के संबंध में 3 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी मनेंद्र सिंह 2 अन्य युवकों का नेतृत्व कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को रामनवमी पर कुछ युवक जिले के बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में गाजी मियां की दरगाह के द्वार पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने ऐसा करने से रोका और उन्हें वहां से हटा दिया था। गुनावत के मुताबिक, इस दरगाह में 5 मजारें हैं और ज्यादातर हिंदू और कुछ मुस्लिम श्रद्धालु इस मजार पर चादर चढ़ाने आते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features