रविवार को नर्मदा नदी पर आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने आए गुजरात के वन एवं पर्यावरण मंत्री गणपत वसावा को आदिवासियों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मंत्री के काफिले पर पथराव भी किया। विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें सम्मेलन बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।बता दें कि वसावा भाजपा के सूरत की मांगरोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इसके साथ ही 2011 से 2012 तक विधानसभा स्पीकर भी रह चुके हैं। यही नहीं पार्टी ने उन्हें 2014 में एक बार फिर स्पीकर नियुक्त किया और वह इस पद पर अगस्त 2016 तक बने रहे।