नोटबंदी के बाद लगातार घटती ब्याज दर के माहौल में वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीड मोटा रिटर्न मिलेगा। आठ फीसदी का गारंटीड रिटर्न उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 को शुरू करने का फैसला किया है।
रजिस्टर्ड वाहनों के इंश्योरेंस पर हुए सर्वे में खुलासा चौंकाने वाला
एलआईसी देगी वरिष्ठ नागरिकों को पॉलिसी
इसके तहत सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी यह पॉलिसी लेने वालों को 10 वर्ष के लिए 8 फीसदी गारंटीड रिटर्न मुहैया कराएगी। सरकार की तरफ से यहां जारी एक बयान के मुताबिक इस योजना में भाग लेने वालों को 10 वर्ष के लिए 8 फीसदी गारंटीड रिटर्न के आधार पर एश्योर्ड पेंशन उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है सरकार इससे पहले भी वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना ला चुकी है, जिसे एलआईसी ने ही लागू किया था। हालांकि पिछली योजना में ब्याज दर नौ फीसदी से भी ज्यादा थी।