नब्बे के दशक की इस हॉट हीरोइन ने पहली शादी फिल्ममेकर राजीव राय से साल 1991 में की थी, करीब 25 साल बाद दोनों अलग हो गए।
बीते जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम (44) ने पुड्डुचेरी के डॉ. मुरली पोडुवल से दूसरी शादी कर ली है, हालांकि इस एक्ट्रेस की शादी कब, कहां और कैसे हुई, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि नब्बे के दशक की इस हॉट हीरोइन ने पहली शादी फिल्ममेकर राजीव राय से साल 1991 में की थी, करीब 25 साल साथ रहने के बाद पिछले साल यानी साल 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।

वो पिछले 26 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रही थी, आपको बता दें कि राजीव राय ने साल 1994 में गुप्त जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी।
1994 में ही राजीव राय को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने लगी, उनके ऑफिस के सामने कही उन पर जानलेवा हमला हुआ,
जिसके बाद इस स्टार कपल ने देश छोड़ विदेश में सेटल होने का फैसला लिया था, दोनों पहले लॉस एंजिलिस गए, फिर वहां से स्विट्जरलैंड, अब कुछ साल पहले ही दोनों मुंबई लौटे, हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि दोनों साल 2001 से ही अलग रह रहे थे।
इनके करीबियों का दावा है कि राजीव और सोनम फिल्म त्रिदेव (1989) की मेकिंग के दौरान करीब आए थे, फिर 2 साल बाद 1991 में दोनों ने शादी कर ली थी,
करियर के पीक पर सोनम ने फिल्म निर्देशक राजीव का हाथ थामा था, इस जोड़ी का एक बेटा भी है, जिसका नाम गौरव (24 साल ) है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features