New Delhi: अगर आपकी शादी में लंबा वक्त हो गया है और जब भी आपकी शादी की बात की जाए तो वो टल जाता है तो ऐसे में गुरुवार के दिन आप ये काम जरूर करें।
ये भी पढ़े:> गजब का है ये संयोग, आज की तारीख में बुझे बॉलीवुड के दो चिराग
बता दें कि कि इस दिन भगवान बृहस्पति की पूजा की जाती है। इस दिन कुवांरी लड़कियों को पीला वस्त्र पहनना चाहिए। यह शुभ माना जाता है। माना जाता है कि गुरुवार के दिन विशेष रूप से यदि लड़कियां इस व्रत को नियम और पालन के साथ करें तो उनके शादी-ब्याह में आ रही अड़चने दूर हो जाती हैं।
नियम: इस दिन व्रत का संकल्प लेकर पीले वस्त्र धारण कर सुबह-सवेरे स्नानदि से निवृत होकर भगवान बृहस्पति की पूजा आरंभ कर दें। पूजा के दौरान मुख्य रूप से केला और पीले रंग की चीजों को भगवान बृहस्पति को समर्पित करें। इसके बाद बृहस्पतिवार की कथा का पाठ और आरती करके पूजन को समाप्त करें।
कुवांरी लड़कियां अगर शुक्ल पक्ष से प्रत्येक 11 बृहस्पतिवार तक पानी में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर स्नान करेंगी तो विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाएंगी और शीघ्र अति शीघ्र होने की संभावना होती है। इस दिन बृहस्पति देव को पीले रंग के फूल चढ़ाएं फिर माथे पर हल्दी का तिलक लगाते हुए हल्दी गांठ की माला से
‘ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें।