गृह मंत्रालय ने बताया, सांप्रदायिक घटनाओं में उत्तर प्रदेश है सबसे टॉप पर…

गृह मंत्रालय ने सदन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछले तीन सालों में पूरे देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई हैं. गृह मंत्रालय के जवाब के मुताबिक पिछले साल यूपी में कुल 162 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं. जबकि इसी दौरान राजस्थान में 63 और मध्य प्रदेश में कुल 57 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं.गृह मंत्रालय ने बताया, सांप्रदायिक घटनाओं में उत्तर प्रदेश है सबसे टॉप पर...

दरअसल, राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने गृह मंत्रालय से पूछा था कि क्या यह सच है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में पिछले 3 सालों में सांप्रदायिक घटनाओं में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है? इसके अलावा उन्होंने साथ ही साथ पिछले 3 वर्षों के दौरान इन राज्यों में हुई सांप्रदायिक घटनाओं का वर्षवार विवरण भी मांगा था.

इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सदन में उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में वर्ष 2014, 2015 और 2016 की सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या का ब्यौरा सदन में रखा.

सदन में रखे गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014, वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक घटनाओं के मामले में टॉप पर रहा. आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 में 133, वर्ष 2015 में 155 और वर्ष 2016 में 162 सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या दर्ज की गई. वहीं मध्य प्रदेश में वर्ष 2014 में 56, वर्ष 2015 में 92 और वर्ष 2016 में 57 सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या दर्ज की गई.

 

इसी अवधि के दौरान महाराष्ट्र में 2014 में 97, वर्ष 2015 में 105 और वर्ष 2016 में 68 सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या दर्ज की गई. जबकि हरियाणा में सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या वर्ष 2014 में 4, 2015 में 3 और वर्ष 2016 में सिर्फ 2 रही. राजस्थान में सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या वर्ष 2014 में 72, वर्ष 2015 में 65, वर्ष 2016 में 63 रही.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com