हमेशा ही अपने बयानों को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। अब एक बार फिर से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर बयान दिए है। उन्होंने बारिश की स्थिति को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश की स्थिति सामान्य रही है।’ आप देख सकते हैं नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है और लिखा है, ‘बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए ग्वालियर-शिवपुरी रेल मार्ग पर सुधार कार्य हुआ है, रेलवे आज इस मार्ग पर ट्रॉयल रन करेगा। वही मौसम विभाग ने टीकमगढ़, भिंड, श्योपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई है जिसे देखते अलर्ट जारी किया है।’
इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए बयान दिया है- ‘कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक ट्वीट व बयानबाजी करती है, कांग्रेस नेताओं को कम से कम विपदा के समय तो राजनीति नहीं करना चाहिए। ऐसे वक्त सभी को एकसाथ होकर जनसहयोगी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, आपदा के इस समय में बाढ़ और उससे जुड़े विषयों पर भी सार्थक चर्चा की जा सकती थी।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- ‘दिग्विजय सिंह को कुछ समय ट्विटर से दूर हो जाना चाहिए या मौन धारण कर लेना चाहिए, भारत और भारतीय प्रेम का संदेश देते हैं, नफरत का नहीं। आप बयानबजी नहीं करेंगे, तो नफरत खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी। नफरत आपकी ट्वीट और बयानबाजी से फैलती है।’
आगे नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि, ‘सभी भारतीयों के लिए आज बेहद गौरव और सम्मान का दिन है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई।’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर की जेलों से 339 बंदियों की शेष सजा को माफ कर उन्हें रिहा करने का फैसला किया है, मैं उम्मीद करता हूं कि रिहा होने वाले बंदी अब अपराध से दूर रहकर समाज सेवा और जन कल्याण के कार्यों में योगदान देंगे।’
सदन में श्रद्धांजलि के दौरान हंगामा कर कांग्रेस ने संसदीय परंपराओं का अपमान किया है।
कमलनाथ जी सदन नियम-प्रक्रियाओं व परंपराओं से चलता है और इससे पहले कभी सदन में श्रद्धांजलि पर राजनीति नहीं हुई।
असल में कांग्रेस सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने से हमेशा से भागती आई है। pic.twitter.com/gfDvnB12CO
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 9, 2021
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features