इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ की पूर्व नियोजित योजना को देखते हुए यह मामला क्रिकेट में धोखाधड़ी के पिछले मामलों से अलग है. उनका मानना है कि कप्तान स्टीव स्मिथ को इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं.
स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपने साथियों के साथ गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी जिससे आईसीसी ने उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया है.
उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए स्मिथ को कड़ी सजा दे सकता है. हुसैन ने ब्रिटेन के ‘डेली मेल’ अखबार में अपने कॉलम में लिखा, ‘गेंद से छेड़छाड़ हमेशा खेल का हिस्सा रही है, इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए कि इसे ज्यादा पवित्र नहीं समझें.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि अन्य मामलों को देखते हुए केपटाउन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बर्ताव का मामला अलग तरह का था, क्योंकि इसमें पूर्व नियोजित योजना बनाई गई था.’
हुसैन ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने टेस्ट के तीसरे दिन लंच पर बैठकर योजना बनाई और फिर फैसला किया कि टीम का सबसे युवा खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट इस गलत काम को करने की जिम्मेदारी उठाएगा.’
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दोगले स्तर की भी निंदा की, जिसके लिए उन्होंने बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की हालिया छींटाकशी का जिक्र किया. हुसैन ने कहा, ‘हाल में एशेज के दौरान उसने (वॉर्नर) कथित तौर पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर काफी निजी टिप्पणियां कीं और जब कोई उस पर टिप्पणी करता है, तो वह इसका रोना रोने लगता है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features