सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम और दिव्यांगजनों के लिए पेंशन राशि बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की।  
 
सीएम से मिलने के बाद राजभर ने मीडिया से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उपचुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा नेतृत्व को अपना प्रचार कार्यक्रम लगाने का सुझाव दिया था, लेकिन कार्यक्रम नहीं लगाया गया।
अति उत्साह के कारण भाजपा उपचुनाव में फेल हो गई। यही नहीं, अन्य सहयोगी दलों से भी कुछ नहीं पूछा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने चूक होने की बात कही है। हालांकि राजभर ने यह भी कहा कि उपचुनाव में हुई हार से भाजपा की साख घटने की बात करना ठीक नहीं है।
असली आकलन तो आम चुनाव से ही होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2019 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					