महराजगंज में सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव में छह साल के मासूम बच्चे को बहला-फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर ही है।
अपहरणकर्ताओं की ओर से बच्चे के घर में चिट्ठी फेंककर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। बच्चे के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक बांसपार बैजौली टोला भुलनापुर निवासी दीपक का छह वर्षीय मासूम पुत्र पियूष बुधवार को अपराह्न दो बजे दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान कार सवार आए। बच्चे को टाफी देकर अपने पास बुलाए। फिर उसे लेकर चले गए। मासूम बच्चे के परिजन मुम्बई में काम करते हैं। इस घटना से परिवार के सभी सदस्य बदहवास हैं।

गांव के ही कुछ लोगों पर बच्चे को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि एक बच्चा गायब हुआ है। गंभीरता के साथ उसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features