कोरोना संक्रमण के बीच भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास का सिलसिला जारी रखा है। शनिवार को उन्होंने पैडलेगंज और नौसढ़ के बीच सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये जारी करवा दिए। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया है कि जल्द ही और रकम दी जाएगी। निर्माण कार्य कर समय से पूरा कराया जाएगा। फिलहाल यह सड़क फोर लेन है। धनराशि मिलने के बाद जल्द इसे सिक्स लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
जल्द शुरू होगा निर्माण, डिवाइडर के दोनों ओर होगी 12 मीटर चैड़ी सड़क
निर्माण खंड के सहायक अभियंता केके सिंह ने बताया कि करीब 90 करोड़ की लागत से बनने वाले सिक्स लेन के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने पैडलेगंज से नौसढ़ तक करीब 5.4 किमी लंबे सिक्स लेन का प्रस्ताव तैयार किया था। चार महीने पहले इसे स्वीकृति भी मिल गई थी। प्रस्ताव के मुताबिक डिवाइडर के बीच से दोनों ओर 12.5-12.5 मीटर तक निर्माण कार्य होगा। सड़क के एक तरफ नाले का भी निर्माण होगा। और आधे मीटर का डिवाइडर बनेगा। यानी लोगों को दोनों तरफ 12-12 मीटर सड़क मिलेगी। सिक्स लेन बनाने के लिए करीब 28 मीटर चैड़ाई तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। सड़क के किनारे फुटपाथ भी बनेगा और उसी के नीचे अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाए जाएंगे। डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
चमकाएं जाएंगे रास्ते में पड़ने वाले पांच चौराहे
सिक्स लेन के साथ ही निर्धारित मार्ग पर पड़ने वाले पांच चैराहों को चैड़ाकर सजाया-संवारा जाएगा। इसके तहत पैडलेगंज, ट्रांसपोर्टनगर, देवरिया बाईपास तिराहा, रुस्तमपुर और राजघाट तिराहे का सुंदरीकरण किया जाएगा। शास्त्री चैक से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए नौसढ़ तक मेट्रो भी गुजरनी है। ऐसे में डिवाइडर की जगह पिलर के लिए करीब ढाई मीटर जगह छोड़ी जाएगी।