गुरुग ने कहा उनके पूर्वजों ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं तब भी उन्हें देश से बाहर का क्यों समझा जाता है। गुरुंग ने एएनआई को बताया, ‘1907 से ही हम अलग भूमि की मांग कर रहे हैं, इसलिए यह कोई नई मांग नहीं है। लेकिन बंगाल की सरकार और भारत सरकार इस पक्ष में नहीं है। हमारा जन्म भी यहीं हुआ है फिर हमें विदेशी के तौर पर क्यों लिया जाता है, हमारे पूर्वजों ने भारतीय सेना में अपना योगदान दिया है, क्या हम विदेशी हैं? हमारी मांग संवैधानिक है। बंगाल सरकार हमें आतंकवादी बुलाती है, क्या हम आतंकी हैं?’
Video: ये है दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक कपल्स में से एक, काबिले तारीफ है इनका सेक्स…
रविवार को भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे शांतिपूर्ण विरोध के दौरान ये बयान आए। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लिए 12 घंटों की छूट दी। गत 15 जून से दार्जिलिंग में जीजेएम का अनिश्चितकालीन बंद जारी है। इस बंद के कारण वहां जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसके कारण वहां का चाय उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित है।