मध्यप्रदेश में गौवंश की कथित तस्करी के आरोप में तीन युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आखिर साधु-संतों के आगे झुके MP के CM शिवराज सिंह चौहान…
बैतूल से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर भीमपुर विकासखंड के डुलहारा गांव की इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, तब प्रशासन हरकत में आया। जानकारी के अनुसार हरदा जिले के रहटगांव के रहने वाले तीनों युवक डुलहारा गांव के पास नदी में नहा रहे थे, तभी गौ रक्षकों ने गौ वंश तस्कर होने के शक में पकड़ लिया। तीनों को कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई गई और बुरी तरह पीटा गया।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने भी उन पर डंडा चलाया। यह सारा घटनाक्रम वीडियो में भी है। पुलिस ने बाद में प्रकरण दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है और गांव के एक आदिवासी के घर पर 18 मवेशी बंधे पाये गए थे। इसके बाद ही गौ रक्षकों ने युवकों को मारा पीटा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features