
ग्रीनपार्क पहुंचे राजीव शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि स्टेडियम में निर्माण संबंधी जो भी काम होंगे उसे खेल विभाग कराएगा। लोढ़ा समिति के सिफारिशों के बारे में बताया कि 26 जनवरी को कमला नगर में यूपीसीए वर्किंग कमेटी की बैठक में आफिस बियरर के पदों पर चर्चा होगी। हां यह जरूर है कि समितिकी सिफारिशों को लागू किया जाएगा।
महबूबा मुफ्ती ने परवेज रसूल को T-20 में सेलेक्शन पर दी बधाई
आईपीएल कमिश्नर ने पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी और शिवकुमार से बातचीत की। साथ ही भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा से भी जानकारी की। इस दौरान उनके साथ यूपीसीए सचिव यदुवीर सिंह, निदेशक एसके अग्रवाल, ललित खन्ना, राकेश मिश्रा, मनोज पुंडीर, अनिल कमठान आदि मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features