ग्रेटर नोएडा, बिसरख कोतवाली पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 18 फरवरी को दो महिलाओं के साथ लूट की थी। विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की थी। आरोपित पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयोग की गई बाइक और आभूषण बेचकर मिले 28,400 रुपये भी बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि ग्लैक्सी वेगा गोलचक्कर के पास से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों ने कुछ दिनों पूर्व कृष्णा से मंगलसूत्र और पिंकी से चेन, लाकेट, कान की बालियां लूट ली थी। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर आरोपित ने दोनों की पिटाई भी की थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपित पहले भी चोरी, ठगी व लूट की घटनाएं कर चुके हैं, लेकिन पीड़ितों ने एफआइआर दर्ज नहीं कराई थी। आरोपित की पहचान फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव निवासी अजरुद्दीन, इरशाद और वासिद के रूप में हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features