मलेशिया। सोशल मीडिया में इन दिनों एक अजीबोगरीब जीव की फोटो काफी वायरल हो रही है। इसका चेहरा खरगोश और बाघ की तरह है, जबकि बॉडी ड्रैगन की तरह है। ये फोटोज मलेशिया की हैं।बताया जा रहा है कि ये ड्रैगन अचानक रात में एक घर में घुस गया था और बाघ तथा खरगोश की तरह आवाज निकालने लगा। जयपुर में मात्र 2 लाख में 100 वर्गगज का प्लाट ख़रीदे रेट सिमित समय के लिए Call: 09314166166
ऐसे में घर के ऑनर की नींद खुल गई। जब वह बाहर निकला तो देखा कि एक अजीबोगरीब विशाल जीव घर में घुसा है। ऐसे में घर के ऑनर ने अपनी बंदूक से उसे 8 गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घर के ऑनर ने बताया कि मैं काफी डर गया था। ये खरगोश और टाइगर की तरह दिखाई दे रहा था।