नई दिल्ली के अशोक नगर इलाके में 10 साल की बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी इंजीनियर पिछले तीन साल से लड़की का रेप कर रहा था। जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले पांच साल से अशोक नगर में रहता है। आरोपी का बच्ची के घर पर आना जाना था। जरूरत पड़ने पर मदद के लिए हाथ बढ़ाकर उसने घरवालों का भरोसा जीत लिया था। परिवार वाले उसपर इतना भरोसा करने लगे थे कि जब वे काम से बाहर जाते थे तो बच्ची को उसके भरोसे ही अकेला छोड़ जाते थे।
अभी अभी: दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर
बच्ची को घर में अकेला पाकर वह इसका गलत फायदा उठाता था। वह पिछले तीन साल से लगातार रेप का शिकार हो रही पीड़िता अपने घरवालों से यह बात छिपा रही थी लेकिन सोमवार को जब उस आदमी ने एक बार फिर उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की तो उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया।
27 लाख के नए नोटों के साथ पकड़े गए आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे