घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के हाजिर भाव में मामूली गिरावट दर्ज हुई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के हाजिर भाव में 29 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से सोने का भाव टूटकर 46,903 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर भाव में यह गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 46,932 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई था।
वहीं, चांदी के हाजिर भाव में बुधवार को अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई। चांदी के हाजिर भाव में 762 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से चांदी का भाव टूटकर 68,560 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 69,322 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।