जम्मू: पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है। सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों की साजिश को विफल कर दिया। कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया गया जबकि दो से तीन आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए।
सीमा पर बीएसएफ जवानों ने नाकाम की साजिश
बड़ी खबर: Jio और UBER ने मिलाया हाथ, अब ग्राहकों को मिलेंगे कई नए फायदे
घुसपैठ की एक बड़ी साजिश राजौरी के केरी सेक्टर में हुई। सीमा पर तैनात जवानों ने सीमा पार से तीन-चार आतंकियों की गतिविधियां देख बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बीजेपी शासित राज्यों में हिंदुओं के लिए श्मशान घाट बनवाएं पीएम मोदी
घुसपैठियों ने भी जवानों पर फायरिंग की। एक आतंकी सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई में मारा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी आतंकी भाग निकले। फायरिंग करीब आधे घंटे तक चली।
पूरी तैयारी के साथ आए थे आतंकी सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान एक काला बैग, नाइटर विजन कैमरा, एके राइफल की गोलियां, ड्राई फ्रूट आदि बरामद किया गया। मृत आतंकी के पास से एक एक-47 राइफल और 6 गोलियां मिली हैं।