समाजवादी परिवार में चल रहे विवाद का असर राष्ट्रपति चुनाव पर भी दिख सकता है। सपा के वरिष्ठ नेता व जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। योगी सरकार ने दिया आदेश कहा- ‘अखिलेश राज’ में सांप पकड़ने में कितना लगा करोड़ों का खर्च
घेराबंदी तोड़ने की तैयारी में शिवपाल
कहा जा रहा है कि शिवपाल के साथ कई विधायक दलीय घेराबंदी तोड़कर कोविंद के साथ खड़े होने के तैयार है। शिवपाल खुद कोविंद के लिए वोट मांगेंगे।
अखिलेश हुए मीरा संग
दरअसल, समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस समर्थित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ खड़े है। इसलिए अखिलेश के पिता और एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव व विधायक शिवपाल यादव एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन में हैं।