दरअसल नायडू पार्टी की समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की खूब आलोचना की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना ही बड़ा हो, अहंकार से उसका पतन होगा। नायडू ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के उपवास पर भी नायडू ने चुटकी ली थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है। उपवास के आड़ में पीएम मोदी देश की जनता को छल कर रहे हैं। विपक्ष के आरोपों का साथ देते हुए नायडू ने कहा था कि पीएम उपवास को मजाक बना रहे हैं।
नायडू ने ये बात अमरावती में तीन दिवसीय हैप्पी सिटीज शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के बीच कही थीं। नायडू ने कहा था कि भाजपा का विपक्ष के चलते संसदीय कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप पूरी तरह गलत है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग टीडीपी लंबे समय से कर रही है और यही वजह है कि उसने एनडीए का दामन थामा और फिर यही वजह रही कि उसने एनडीए छोड़ा। टीडीपी ने ये आरोप लगाते हुए एनडीए छोड़ा था कि पहले भाजपा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करती थी लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गई।