गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े 12 बजे हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में साल की अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी।
हेमकुंड साहिब के कपाट बृहस्पतिवार 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े 12 बजे हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में साल की अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी। इसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया जाएगा। दोपहर एक बजे कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
पुणे के सुरिंदरपाल सिंह और उनका जत्था दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन करेंगे। गढ़वाल स्काउट और पंजाब के बैंड भी मौजूद रहेंगे। गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया, कपाट बंद होने के दौरान 2,500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। कहा, पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ा है। इस साल दो लाख 37 हजार श्रद्धालु पहुंचे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					