बीजिंग| चीन की अर्थव्यवस्था 2017 की पहली तिमाही में मजबूत बनी रहेगी और इसमें पिछले साल के मुकाबले 6.8 प्रतिशत की वृद्धि होगी। गोल्डमैन साक्स के पूर्वानुमान में यह कहा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) में आधिकारिक और निजी दोनों प्रकार के सर्वेक्षणों में कुल मिलाकर मजबूत वृद्धि का अनुमान जाहिर किया गया है। उम्मीद है कि 2017 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.6 प्रतिशत हो जाएगा।
गोल्डमैन साक्स ने संभावना जताई है कि चीन के औद्योगिक उत्पादन में मार्च में 6.4 प्रतिशत वृद्धि होगी, जो कि जनवरी और फरवरी की 6.3 प्रतिशत वृद्धि से थोड़ा अधिक है।
गोल्डमैन साक्स के अनुसार स्थायी संपत्ति निवेश में बढ़ोतरी के भी मजबूत बने रहने की संभावना है। बैंक ने कहा कि देश का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मार्च में 1.3 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जो कि फरवरी में 0.8 प्रतिशत था। देश अपना पहली तिमाही का आर्थिक आंकड़ा 17 अप्रैल को जारी करेगा।