वाशिंगटन| अमेरिका बीजिंग में होने वाले ‘बेल्ट एंड रोड फोरम फार इंटरनेशनल कोआपरेशन’ में हिस्सा लेने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजेगा। यह बैठक 14-15 मई को होने वाली है। अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने गुरुवार की रात कहा कि अमेरिका, चीन की प्रस्तावित बेल्ट और रोड पहल के ‘महत्व को स्वीकार करता है’ और इसमें भाग लेने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजेगा।
संबंध बनाते समय भतीजे से बोली आंटी- अब बस करो, फिर हुआ ये…
अमेरिका व चीन के बीच किए जायेंगे वित्तीय समझौते
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि इस फोरम में सभी पक्ष मिलकर सहयोग की परियोजनाओं की पहचान करेंगे, कार्यसमूह का गठन करेंगे और एक निवेश सहयोग केंद्र का गठन करेंगे। इसके अलावा सहयोग की इन परियोजनाओं के लिए देशों के बीच वित्तीय समझौते भी किए जाएंगे।
पिछले महीने फ्लोरिडा के मारालागो एस्टेट में एक बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि चीन बेल्ट और रोड पहल में यूएस की भागीदारी का स्वागत करता है। अभी तक से 100 से ज्यादा देशों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने चीन के बेल्ट और रोड पहल को समर्थन प्रदान किया है।