चीन के एक सरकारी समाचार पत्र ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ अमेरिकी प्रौद्योगिकी की चोरी के आरोपों की जांच करने की अपनी योजनाओं को यदि आगे बढ़ाते हैं तो इससे व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है.
वाणिज्य मंत्रालय के थिंक टैंक में एक अनुसंधानकर्ता ने चाइना डेली में लिखा कि जांच करने का ट्रंप का संभावित फैसला खासकर बौद्धिक संपदा को लेकर तनाव बढ़ा सकता है. अधिकारी ने कहा कि ट्रंप इस फैसले के संबंध में घोषणा करेंगे.
पाकिस्तान-चीन की दोस्ती स्टील से भी अधिक मजबूत, और शहद से भी ज्यादा मीठी है
अधिकारी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने व्यापार कार्यालय को आदेश देंगे. उन्हें यह तय करना होगा कि अमेरिकी तकनीक एवं बौद्धिक संपदा की चीन द्वारा संभावित चोरी के मामले में 1975 के व्यापार कानून के तहत उसके खिलाफ जांच शुरू की जाए या नहीं. इस घोषणा पर चीनी सरकार ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.