नई दिल्ली: रविवार की शाम देश में आम चुनाव की घोषण हो सकती है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग रविवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन के हॉल नंबर एक में प्रेस वार्ता करेगा।
यह फैसला चुनाव घोषणा के दौरान मीडिया की भारी भीड़ जुटने को देखते हुए लिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का भी एलान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग में शनिवार को एक अहम मीटिंग की गई। जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था।
लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में कराए जाएंगे और मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी। सात या आठ चरणों में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। पूरी संभावना है कि आयोग पुरानी परंपरा की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है इसलिए आयोग मई में समाप्त हो रही छह महीने की अवधि के अंदर यहां भी नये सिरे से चुनाव कराने के लिए बाध्य है। एक राय है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे लेकिन भारत.पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढऩे के कारण राज्य के जटिल सुरक्षा हालात को मद्देनजर रखते हुए ही फैसला किया जाएगा।