रविचंद्रन अश्विन के पास चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में कपिलदेव के 33 वर्ष पुराने स्पेशल रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। कपिल के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है और उसे तोड़ने के लिए अश्विन को चेन्नई टेस्ट में 5 विकेट लेने होंगे।अश्विन इस वर्ष 11 टेस्ट मैचों में 21.32 की औसत से 71 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस वर्ष 8 बार पारी में 5 या ज्यादा विकेट और 3 बार मैच में 10 या ज्यादा विकेट झटके हैं।
बड़ी खुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों को नववर्ष में मिलेगा बड़ा तोहफा
कपिल देव ने 1983 में एक कैलेंडर वर्ष में 75 विकेट लिए थे, जो किसी एक वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए अश्विन को चेन्नई टेस्ट में मात्र 5 विकेट और लेने होंगे।