मोहम्मद सालाह के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूएफा चैंपियंयस लीग के फाइनल में पहुंची लिवरपूल की टीम जब रीयल मैड्रिड से भिड़ेगी तब जुर्गेन क्लोप की टीम की कोशिश स्पेन के इस दिग्गज क्लब के वर्चस्व को खत्म करने की होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शनिवार मध्यरात्रि 12.15 बजे होगा।
उधर रीयल पहली बार लगातार पांच यूरोपीयन खिताब जीतने पर नजर गड़ाए बैठा है। साथ ही रीयल की टीम पिछले पांच वर्षो में चौथे चैंपियंस लीग खिताब जीतने का ख्वाब भी सजा रही है। पिछले फाइनल्स में ना तो एटलेटिको मैड्रिड (दो बार) और ना ही जुवेंट्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने में सफल रहे हैं लेकिन लिवरपूल की अपनी आक्रमक शैली उसे यूक्रेन के ओलंपिक स्टेडियम में एक ऐतिहासिक मुकाबले की आश जगा चुकी है।
इतिहास के पन्नों से में झांके तो रीयल ने 12 बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतकर यूरोप में अपना वर्चस्व बनाए रखा है लेकिन लिवरपूल ने भी पांच बार इस खास खिताब को अपने नाम किया है। आखिरी बार उसने 2005 में एसी मिलान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।
रोनाल्डो बनाम सालाह : चैंपियंस लीग के मौजूदा सत्र में लिवरपूल ने कुल 46 गोल किए हैं जिसमें अकेले 11 गोल मोहम्मद सालाह ने किए। वहीं पिछले साल रोमा को छोड़कर लिवरपूल से जुड़ने के बाद सालाह ने ओवरऑल 44 गोल दागे हैं। उधर रोनाल्डो चैंपियंस लीग के मौजूदा सत्र में 15 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक चार खिताबी जीत के गवाह रहे पुर्तगाली स्टार की नजर पांचवें चैंपियंस लीग खिताब पर है। खिताब जीतने के साथ ही वह एक और बेलन डि ओर अवॉर्ड हासिल करने के करीब पहुंच जाएंगे।
उधर रीयल के मैनेजर जिनेदिन जिदान की लाइन-अप में गेरेथ बेल को जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि लिवरपूल के लिए कासमिरो, टोनी क्रूज और लुका मोड्रिक मिडफील्ड में चुनौती पेश करेंगे।
जिदान बनाम क्लोप : रीयल मैड्रिड से जुड़ने के बाद से मैनेजर जिनेदिन जिदान अब तक दो बार अपनी टीम को चैंपियंस लीग का चैंपियन बनते देख चुके हैं। उधर लिवरपूल के मैनेजर क्लोप फाइनल की फिसलन से परेशान हैं जो कि अब तक पांच प्रमुख खिताबी भिड़ंत में अपनी टीमों को हारते देख चुके हैं। इसमें 2013 चैंपियंस लीग में बोरुसिया डोर्टमंड के साथ बायर्न म्यूनिख के खिलाफ और 2016 में यूरोपा लीग फाइनल में लिवरपूल के साथ सेविया के खिलाफ खिताबी मुकाबले शामिल हैं। रीयल मैड्रिड के खिलाफ फाइनल से पहले क्लोप ने कहा कि हम पांच बार के चैंपियन हैं। लिवरपूल को दूसरे स्थान से संतोष नहीं होता है। अभी काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन सब ठीक है। फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन फाइनल जीतना बेहद अच्छा होगा।
माने ने अपने गांव भेजा तोहफा
लंदन : चैंपियंस लीग फाइनल से पहले लिवरपूल के स्ट्राइकर सादियो माने ने स्नेगल में स्थित अपने गांव बांबली में अपने समर्थकों के लिए क्लब की 300 जर्सी भेजी। माने का परिवार अभी भी 2000 की जनसंख्या वाले उस गांव में रहता है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनका परिवार फाइनल देखने यूक्रेन पहुंचेगा। माने ने कहा कि मैंने लिवरपूल की 300 जर्सी खरीदी हैं और अपने गांव भेजी हैं जिससे फाइनल में वह उसे पहनकर उनकी टीम के लिए चीयर कर सकें।
प्रशंसकों के लिए मुसीबत
लंदन : लिवरपूल ने फाइनल देखने आने वाले प्रशंसकों को बढ़ी हुई कीमतों से रहने और सफर में हो रही दिक्कतों के लिए यूएफा से शिकायत की है। इंग्लैंड और स्पेन से हजारों की संख्या में दर्शक शनिवार को यूरोप के दो शीर्ष क्लब रीयल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच होने वाले चैंपियंस लीग का फाइनल देखने आएंगे। फिनाले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है लेकिन यूक्रेन की राजधानी में होटल मालिकों की मनमानी ने उनके उत्साह पर ब्रेक लगा दिया है। वहां के कई होटल उचित रेट से सौ फीसदी ज्यादा कीमतों पर होटल मुहैया करा रहे हैं। साथ ही कुछ प्रशंसकों के पहले से बुक किए गए होटल को रद कर दिया गया था। उधर ब्रिटिश पुलिस ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया है कि वह बिना टिकट लिए यूक्रेन ना जाएं और दलालों से टिकट ना खरीदने की सलाह दी है। उधर यूएफा अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने गुरुवार को कहा था कि रीयल के समर्थकों को आवंटित किए गए 1000 टिकट उन्होंने वापस कर दिए हैं।
इस्तांबुल में 2020 का फाइनल
कीव : इस्तांबुल का अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम 2020 में होने वाले चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल का आयोजन करेगा। यूएफा प्रमुख एलेक्जेंडर सेफेरीन ने इसकी घोषणा की। 76000 दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर लिवरपूल ने 0-3 से पिछड़ने के बाद 2005 चैंपियंस लीग का खिताब एसी मिलान को हराकर जीता था। 2019 के फाइनल की मेजबानी एटलेटिको मैड्रिड के होम ग्राउंड वांडा मेट्रोपोलिटीनो करेगा जिसकी क्षमता 67000 है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features