चौराहे पर लगाई लड़की की फ़ोटो, सलमान खान के अंदाज में दी होली की बधाई।
CM योगी की एंटी रोमियो टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर हवालात.
CM योगी की एंटी रोमियो टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर हवालात.रायबरेली जनपद के इस प्रकरण में एक शोहदे ने फ़ेसबुक से एक युवती की तस्वीरें निकालकर सलोन क़स्बे के चौराहे पर पोस्टर लगा दिया, इस पोस्टर में युवती की तस्वीरों के साथ उसे और गांव वालों को होली की बधाई दी गई थी, शोहदे ने खुद सलमान खां के अंदाज वाली तस्वीर लगाई थी। लड़की के घरवालों को जब घटना का पता लगा तो उन्होंने शोहदे को डांटा फटकारा, इस पर उसने धमकी देनी शुरू कर दी, प्रकरण सामने आते ही CM कार्यालय ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया और रायबरेली के पुलिस कप्तान स्वप्निल ने तुरंत एक टीम का गठन कर युवक की गिरफ़्तारी के आदेश दिए, उधर गिरफ़्तारी की भनक लगते ही आरोपी युवक फ़रार हो गया पर कुछ ही घंटों के भीतर रायबरेली पुलिस ने उसे ढूढ निकाला और हवालात पहुंचा दिया
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features