Breaking News

छत्‍तीसगढ़ में स्थित एक स्‍टील प्‍लांट के फ्यूल टैंक में हुआ धमाका में 4 श्रमिक झुलसे दो ही हालत गंभीर

छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित एक स्‍टील प्‍लांट के फ्यूल टैंक में धमाका हुआ, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक है। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार की शाम को उस समय हुआ, जब पीडि़त एक पुराने डीजल टैंक को गैस कटर से काट रहे थे।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के पतरापाल क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के स्क्रैप यार्ड में बुधवार को हादसे में चार श्रमिक झुलस गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस को जानकारी मिली है कि स्क्रैप यार्ड में वेल्डिंग मशीन के गैस कटर से चारों ठेका श्रमिक स्क्रैप काट रहे थे। इस दौरान वहां रखे डीजल टंकी में विस्फोट हुआ जिससे सभी झुलस गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के अन्य कर्मचारी और अधिकारी वहां पहुंचे तथा उन्होंने मजूदरों को वहां से निकाला और नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घायलों में से दो की हालत नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, इस हादसे में दो मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज फोर्टिज हास्पिटल में चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे जयराम खलखो और कन्हैयालाल को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है वहीं अरविंद सिंह और लालू को रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com