फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग कैंब्रिज अनालिटिका डेटा लीक केस में यूएस कांग्रेस के सामने पेश हुए. यहां उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत में होने वाले आगामी चुनाव को फेसबुक के माध्यम से प्रभावित नहीं होने देंगे. इसके लिए वो प्रयास कर रहे हैं.
जकरबर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘2018 चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण साल है. इस साल अमेरिका में मध्यावधि चुनाव होने हैं. वहीं, भारत, पाकिस्तान, ब्राजील जैसे देशों में भी चुनाव हैं. हम भरोसा दिलाते हैं कि हम वो सब कुछ करेंगे जिससे ये चुनाव प्रभावित न हों.’