फिल्म ‘गदर 2’ फेम किशन राय भोजपुरी फिल्म ‘चैंपियन’ की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए. वे इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के साथ शूट कर रहे थे, तभी उनके पैर में चोट आई और वे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है.
डॉक्टरों के अनुसार, “किशन राय लेगमेट टेयर के शिकार हो गए हैं, इसलिए उन्हें आराम की जरूरत है.” बता दें कि रवि किशन इस फिल्म में लीड रोल में हैं और इस फिल्म में किशन राय उनके भाई की भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. किशन राय भोजपुरी स्क्रीन के सबसे तेजी से उभरते कलाकार हैं. यही वजह है कि उनकी कई फिल्में आज रिलीज को तैयार हैं.
पिछले दिनों किशन राय मुंबई में फिल्म ‘चैंपियन’ की शूटिंग रवि किशन के साथ कर रहे थे, तभी वे सेट पर घायल हो गए. उनके घायल होने से फिल्म के निर्माता – निर्देशक की चिंता बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि किशन की सेट पर वापसी डॉक्टरों से हरी झंडी मिलने के बाद ही हो सकेगी. इसलिए फिल्म का शेड्यूल में देरी होने की भी संभावना है.