जडेजा के रेस्तरां का अवैध निर्माण नगर निगम ने तोड़ा

क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा के रेस्तरां जड्डूज में किया गया अवैध निर्माण राजकोट म्यूनिशिपल कॉर्पोरेशन (आरएमसी) ने गुरुवार को ढहा दिया। आरएमसी के अफसर ने बताया कि रेस्टोरेंट का कुछ हिस्सा बिना परमिशन के बनाया गया था इसलिए यह कार्रवाई की गई। बता दें कि इसी रेस्टोरेंट में जडेजा ने वाइफ रिवाबा के साथ फरवरी में सगाई की थी।

नोटबंदी के कारण: PM मोदी ने तय की राष्ट्रपति को इस्तीफा देने की तारीख

जडेजा के रेस्तरां का अवैध निर्माण नगर निगम ने तोड़ा

टाउन प्लानिंग ऑफिसर एमडी सागथिया ने बताया, ‘रेस्तरां ‘जड्डूज’ के मैनेजमेंट ने किचन और स्टोर रूम को अवैध रूप से बनाया था। आरएमसी की एक टीम ने इसी हिस्से पर कार्रवाई की।’

हैकरों ने कहा- हमारे पास हैं पीएम मोदी से जुड़े सबूत, जो तहलका मचा देंगे

उन्होंने बताया कि गुरुवार को शहर के दो हिस्सों में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें 32 बिल्डिंग्स पर कार्रवाई की गई। नगर निगम ने शहर में अवैध मकानों, दुकानों का अवैध निर्माण तोड़ने का अभियान छेड़ रखा है। 28 साल के रवीन्द्र जडेजा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com