नई दिल्ली: अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान डेविड वार्नर के विस्फोटक अर्धशतक से गत चैंपियन हैदराबाद ने गुजरात को 27 गेंद शेष रहते 9 विकेट से पीटकर टी 20 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
दरअसल, यह वाक्या हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और गुजरात के बासिल थंपी के बीच देखने को मिला। जब डेविड वॉर्नर नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े हुए थे, बेसिल थंपी गेंदबाजी कर रहे थे और दूसरे एंड पर हेनरिकेस बैटिंग कर रहे थे। थंपी ने गेंद फेंकी और गेंद पिच के दूसरे छोर से निकली। थंपी ने पूरी ताकत लगाकर अपने फॉलो-थ्रू में गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाए। इस दौरान उनका जूता निकल गया। उधर, वॉर्नर रन लेने के लिए निकल पड़े थे। रास्ते में जब उन्हें जूता पड़ा दिखा तो वॉर्नर ने जूता उठाकर जल्दी से थंपी को दिया और फिर से दौड़ पड़े और रन पूरा किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features