मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर बॉलीवुड की उन सेलिब्रिटीज में हैं जो किसी भी शो की जान माने जाते हैं। उनकी और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं है। करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्मों और मजेदार टॉक शोज के लिए जाने जाते हैं।
बॉलीवुड की पावरफुल शख्सियत माने जाने वाले करण जौहर को कई बार अपने बयानों की वजह से खूब कंट्रोवर्सी भी झेलनी पड़ी। कभी कंगना के साथ विवाद तो कभी नेहा धूपिया के शो में मजेदार सवालों का बेबाक अंदाज में जवाब देना कुछ लोगों को रास नहीं आया। अब एक बार फिर करण जौहर ने ऐसी ही एक कंट्रोलवर्शियल सवाल का जवाब दिया है।
दरअसल, करण हाल ही में वोग के ‘बीएफएफ विद श्वेता बच्चन नंदा’ के शो में पहुंचे जहां उनके साथ उनकी दोस्त नेहा धूपिया भी साथ थीं। इस दौरान शो की होस्ट ने करण से कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब करण ने अपनी हाजिर जवाबी से दिया। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
शो में करण जौहर से पूछा गया कि ‘नेकेड पोज के लिए वह कितने पैसे लेंगे।’ सभी को उम्मीद थी कि करण अपने ह्यूमर से सभी का दिल जीत लेंगे और ऐसा हुआ भी। करण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ‘दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो मेरे नेकेड पोज के लिए पैसे दे सके।’
बता दें कि, करण जौहर फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में एक्टिंग करते नजर आएंगे। इस फिल्म में करण जौहर के साथ बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता, राणा डग्गुबती भी हैं। इसमें करण का डबल रोल होगा। इससे पहले वह ‘बॉम्बे वेलवेट’ में नजर आए थे।